जर्जर बसों पर ट्विट से हरकत में आया विभाग, मंत्री का सुधार का आश्वासन
- Admin Admin
- Jul 22, 2025

रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। राजधानी में चल रही जर्जर सरकारी बसों को लेकर जेबीकेएसएस आर्मी नाम के ट्विटर हैंडल से मंगलवार को की गई एक पोस्ट ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस ट्वीट में लिखा गया था रांची में चलती हैं हाइटेक बसें।
इस ट्वीट को लेकर परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब में लिखा, आपको साधुवाद। सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि यह सभी विषय मेरे संज्ञान में हैं और इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए वे और उनका विभाग लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पूरे राज्य की व्यवस्था का कायाकल्प होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर राज्य की परिवहन सेवा को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया गया है, जो जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा। मंत्री ने आम लोगों से इस प्रक्रिया में सहयोग की अपील भी की।
इधर, जेबीकेएसएस की ओर से ट्विटर पर राजधानी रांची में वर्षों से संचालित हो रही जर्जर और खराब हालत वाली सरकारी बसों की तस्वीरें साझा कर तंज कसते हुए लिखा गया था कि रांची में चलती हैं हाइटेक बसें। इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं, इससे सरकार को भी तत्काल प्रतिक्रिया देनी पड़ी।
समाजसेवी मिथुन कुमार और चंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि परिवहन व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और यात्री सुविधाजनक बनाया जाए। मंत्री के आश्वासन से यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में झारखंड की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



