नूंह में तैनात जज के गनमैन ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। नूंह में तैनात जज के गनमैन ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गनमैन गुरुग्राम के पटौदी खंड के गांव लांगड़ा का रहने वाला था। परिजन उसे घायलावस्था में मानेसर के फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय शक्ति सिंह नूंह में जज का गनमैन था। बताया जा रहा है कि शक्ति सिंह कुछ दिनों से तनाव में था। इसी तनाव के चलते उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी या किसी और रिवॉल्वर से, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों व उसके सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है। अस्पताल में परिजनों ने सिर में चोट लगने की भी बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में मौत की वजह गोली लगना सामने आया है। थाना बिलासपुर प्रभारी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



