पलवल: दिव्यांग से शादी के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, फर्जी दुल्हन फरार
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

पलवल, 12 जून (हि.स.)। पलवल जिले में एक दिव्यांग युवक के साथ शादी के नाम पर हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, ताकि फरार दुल्हन और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद गांव की ओमवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनके 22 वर्षीय दिव्यांग बेटे बॉबी को गांव के शेरी ने शादी का झांसा दिया। शेरी ने जवाहर नगर कैंप की ऊषा उर्फ सविता के साथ मिलकर बॉबी को अनुष्का नाम की युवती से मिलवाया। आरोपियों ने ओमवती से डेढ़ लाख रुपए नकद लिए। 27 जनवरी को आर्य समाज मंदिर से फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवाया गया। अगले दिन आरोपियों ने धमकी देकर दो लाख रुपये और वसूले। इसके बाद अनुष्का को 50 हजार के जेवरात समेत ले गए।
जांच अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसआई इमरोज हैदर ने आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरी को गिरफ्तार किया। एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया। फर्जी दुल्हन अनुष्का और ऊषा उर्फ सविता की तलाश जारी
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग