भाजपा नेता के घर चाेरी करने वाला आराेपित पुलिस मुठभेड़ में घायल

झांसी, 23 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाले भाजपा नेता के घर चोरी करने वाला आराेपित बदमाश शनिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया गया। घायल आरोपित को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने रविवार काे बताया कि 20 मार्च को भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं विकास प्राधिकरण के सदस्य सुबोध गुबरेले के घर में दिनदहाड़े करीब 20 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस की टीमें चाेर काे तलाश करने में जुटी थी। बीती रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि चोरी का आरोपी नगरिया कुआं के पास छुपा है। इस पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस काे देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली बदमाश के पैर में जा लगी और

वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान अलीगोल खिड़की मोहल्ला निवासी आसिफ उर्फ अक्का (22) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बीते दिनाें भाजपा

नेता के घर चाेरी की घटना कबूल की है। उसके कब्जे से उस चोरी से जुड़े 5 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार

आराेपित चाेर पर पूर्व में 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर