जींद में मुठभेड़ के बाद फिराेती मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार,गोली लगने से हुए घायल

जींद, 15 जून (हि.स.)। नरवाना के धौला कुआं के पास दो दिन पहले किरयाणा दुकानदार को गोली मारकर अढाई लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छीनने वाले बदमाशों के साथ जींद पुलिस की रविवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है और उन्हें नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को नरवाना के धौला कुआं के सौरभ गर्ग अपनी करियाणा की दुकान में बैठा हुआ था। धोला कुआं के पास उनकी करीब 100 साल पुरानी सेठ प्रतापमल के नाम से किरयाना की दुकान है। सौरभ गर्ग दुकान को बंद करके घर जाने की तैयारी में था। तभी रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर एक स्कूटी पर दो युवक आए। जिन्होंने सौरभ गर्ग पर फायरिंग की। सौरभ को दो गोली लगी। सौरभ गर्ग को गोली मारने के बाद युवक उससे बैग छीन कर वहां से फरार हो गए।

बैग में अढाई लाख रुपये कैश था। सौरभ गर्ग को एक गोली पेट में और एक गोली जांघ में लगी थी। परिजनों द्वारा उसे हिसार के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया, शहर थाना पुलिस और सीआईए टीम मौके पर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाश स्कूटी सवार युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास ही ज्वेलर की दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले। जिससे गोली मारने वाले युवकों की पहचान हो गई।

शहर थाना नरवाना पुलिस ने घायल दुकानदार सौरभ की शिकायत पर चौपड़ा पत्ती निवासी अंकित, लक्ष्य को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर के उन्हें ट्रेस किया। नरवाना नहर के पास आरोपियों की लोकेशन मिली तो सीआईए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। सीआईए पुलिस कर्मी बच गए और जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर