मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण के कार्यों में आएगी तेजी
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

देहरादून, 04 जून (हि.स.)। मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बुधवार को निर्माणाधीन आढत बाजार की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने कार्य प्रगति की जानकारी दी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि आढत बाजार कार्य में 60 प्रतिशत प्लॉटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तिवाडी ने निर्देश दिए कि एक माह में अवशेष प्लॉटिंग, एसटीपी, पार्किंग का कार्य पूर्ण करने के साथ ही हुडको से लिये जाने वाले लोन स्वीकृत कराये जाने की कार्यवाही को यथा शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सभी भू-खण्डों के लिए कन्ट्रोल डिजाइन तैयार किया जाए व आढत बाजार की दुकानों में एक रूपता का समावेश किया जाए। उन्होंने कहा कि बाजार का निर्माण का कार्य पूर्ण करते हुए आवंटन से पूर्व लाभार्थियों के साथ एक संयुक्त रूप से बैठक की जाए। कार्य को पूर्ण करते हुये लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही माह अगस्त तक किये जाने के निर्देश भी दिये गए।
बैठक में प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियन्ता एससीएस राणा, लेखपाल नजीर अहमद, वास्तुविद प्रशान्त नौटियाल, निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal