राेहतक: युवक ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

रोहतक, 12 अगस्त (हि.स.)। शहर की चमनपुरा कालोनी में एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस बारे में परिजनों से भी पता किया, लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार चमनपुरा निवासी राहुल ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उव वक्त लगा जब परिजन उसके कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि राहुल का शव फंदे पर लटका हुआ है। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर