पलवल : युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

पलवल, 11 जून (हि.स.)। पलवल जिले के अलावलपुर गांव में बुधवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोहित उर्फ मोनू के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद में गाड़ी चलाने का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब मोहित फरीदाबाद जाने के लिए गांव के बस स्टैंड पर खड़ा होकर जूस पी रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और मोहित पर गोली चला दी। हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक के चाचा वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमलावरों में से एक को उन्होंने पहचान लिया है। वह गांव का ही निवासी अवकाश उर्फ अक्कू है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने मोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। चांदहट थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को जानकारी देते बताया कि उन्हें बुधवार सुबह सूचना मिली कि अलावलपुर गांव में युवक को गोली मार दी गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर मौके पर जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के परिजनों के अनुसार दी शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में रनसिंह, आजाद उर्फ अज्जू, अवकाश उर्फ अक्कू, करन, चरन सिंह, चरन सिंह की पत्नी धरमबती और जतिन शामिल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग