देश पर हुए करीब 2 लाख साइबर अटैक, सभी किए गए विफल: मनोहर लाल खट्टर
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

जम्मू,, 12 जून (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि देश पर अब तक करीब 2 लाख साइबर हमले किए जा चुके हैं, लेकिन सभी को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भारत की साइबर सुरक्षा प्रणाली इतनी मजबूत है कि दुश्मन देश या हैकर्स के तमाम प्रयासों के बावजूद कोई भी हमला सफल नहीं हो सका।
खट्टर ने कहा कि डिजिटल भारत के युग में साइबर सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है, लेकिन देश की एजेंसियां और टेक्नोलॉजी इस चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता