सोनीपत, 1 मई (हि.स.)। सोनीपत
के कुण्डली थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन और
आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। अब तक
कुल पांच आरोपी गिरफ़्तार हो चुके हैं।
घटना
27 अप्रैल 2025 को हुई थी, जब सूरज कॉलोनी निवासी इरफान ने थाना कुण्डली में शिकायत
दर्ज कराई थी कि वह और उसका चचेरा भाई आमिर एक कम्पनी में काम करते
थे। कम्पनी में तेज आवाज़ में स्पीकर बजाना मना था, लेकिन आशिक नामक कर्मचारी ने निर्देश
न मानते हुए ऐसा किया। आमिर ने उसे रोका तो आशिक ने गाली गलौच और जान से मारने की धमकी
दी। उसी दिन शाम साढ़े पांच बजे जब आमिर और इरफान कम्पनी से बाहर निकल रहे थे, तो गेट
पर आशिक, गौरव, राजा, राहुल और एक अन्य युवक मिल गए। आशिक और गौरव के पास चाकू थे,
जिससे उन्होंने आमिर पर हमला कर दिया। घायल आमिर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी
मौत हो गई।
इस मामले
में थाना कुण्डली पुलिस ने पहले ही आशिक और गौरव को गिरफ़्तार कर लिया था। अब तीन और
आरोपी सचिन, राहुल और राजा को भी पकड़ा गया
है। तीनों आरोपी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने आज उन्हें न्यायालय
में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और बाकी
आरोपियों की तलाश में प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



