
सिरसा, 3 जून (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन लोगों से लाखों रुपए का 23 किलो 870 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी राजेंद्र सिहं ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सुखदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह व गुरवीर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की एक पुलिस टीम ऐलनाबाद से ठोबरिया रोड पर नजदीक ढाणी बच्चन सिंह के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऐलनाबाद की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की कार आती दिखाई दी।
कार सवार युवकों ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक गाड़ी को वापस मोडक़र भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर कार सवार युवकों को काबू कर लिया। कार की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के दो थैलों से 23 किलो 870 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई।
हेरोइन सहित महिला तस्कर गिरफ्तार
सीआईए कालांवाली पुलिस ने सिरसा जिला के गांव शेरगढ़ क्षेत्र से एक महिला को लाखों रुपये की 38.26 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान बस अड्डा शेरगढ़ पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शेरगढ़ निवासी महिला हेरोइन तस्करी करती है और आज भी नशा तस्करी की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के अनुसार बताए स्थान पर पहुंचकर महिला को काबू कर उसके कब्जे से 38.26 ग्राम हेरोइन बरामद की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma