रोहतक: टायर फटने से टूरिस्ट बस में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- May 05, 2025
रोहतक, 5 मई (हि.स.)। कलानौर के निगाना मोड़ के पास सोमवार अलसुबह टायर फटने से एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। बस में आग लगने से जान की कोई हानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार सोमवार अलसुबह राजस्थान नंबर की एक टूरिस्ट बस भिवानी से रोहतक की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस निगाना मोड़ के पास पहुंची, अचानक से बस का टायर फट गया और आग लग गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के साइड में खड़ा कर दिया और घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



