सिरसा: बूथ लेवल ऑफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 10 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) के लिए गुरुवार से राजकीय महिला बहुतकनीकी कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 11 जुलाई तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन 50-50 बीएलओ के बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर एईआरओ कम तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा भी मौजूद रहे।

शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को चार सत्रों में विभाजित किया गया है। पहले सत्र में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाती है। दूसरे सत्र में केस स्टडी के आधार पर रोल प्ले कराया जाता है। तीसरे सत्र में बीएलओ ऐप के प्रयोग की ट्रेनिंग दी जाती है जबकि चौथे और अंतिम सत्र में प्रतिभागियों का असेसमेंट किया जाता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बूथ संख्या 101 से 150 तक के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएलओ द्वारा उठाई गई शंकाओं का समाधान किया गया।

मास्टर ट्रेनर महेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, विजय कुमार, लखविंदर सिंह तथा तकनीकी सहयोगी राजकुमार और हरविंदर सिंह ने बारीकी से चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। तहसीलदार ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीएलओ को उनकी भूमिका, तकनीकी कौशल और कानूनी जानकारी से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर