ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर आज से मुंबई में, उपमुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। भारत के यात्रा उद्योग के लिए आयोजित एक प्रमुख प्रदर्शनी टीटीएफ ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन में उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज 11 अगस्त को करेंगी। प्रदर्शनी 13 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीटीएफ ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर एक वार्षिक प्रदर्शनी है जो उद्योग पेशेवरों, ट्रेवल एजेंटों, होटेलियर्स, पर्यटन बोर्डों और अन्य हितधारकों को यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में नवीनतम रुझान, उत्पाद और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक साथ लाती है। इस कार्यक्रम में नेटवर्किंग के अवसर, उद्योग के नेताओं, प्रदर्शकों और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ जुड़ने के अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त नवीनतम यात्रा रुझान, डिजिटल नवाचारों और गंतव्य विपणन रणनीतियों पर अपडेट मिलेगी। भारतीय बाजार के लिए अनुकूलित यात्रा पैकेजों की विस्तृत श्रृंखला का अन्वेषण भी किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप



