मां की आंखों के सामने गिरी पेड़ की डाल से तीन वर्ष से अधिक के बच्चे की दर्दनाक मौत

श्रीभूमि (असम), 8 जून (हि.स.)। रामकृष्णनगर क्षेत्र के फानाई चाय बागान इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पेड़ की डाल गिरने से तीन साल आठ महीने के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम सार्थक कैरी बताया गया है, और उसके पिता का नाम स्वप्न कैरी है।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय मां अपने बेटे सार्थक का हाथ-पैर धो रही थी, तभी पास में मौजूद एक सहजन (मुनगा) का पेड़ अचानक गिर पड़ा। पेड़ की एक भारी डाल सीधे बच्चे पर गिरी, जिससे उसे गंभीर चोट आई और वह तुरंत बेहोश हो गया।

परिजन और पड़ोसियों ने बच्चे को फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की खबर इलाके में फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और स्थानीय लोग गहरे शोक में डूबे हैं और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर