सिरसा: धरा को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं: एडीसी

सिरसा, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा गुरुवार को जिले में उम्रदराज पेड़ों की पूजा करवाई गई है, वहीं अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने श्री सरसाई नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पौधरोपण किया है। एसडीएम डबवाली अर्पित संगल ने डबवाली स्टेडियम में बेडमिंटन, वॉलीवाल तथा पर्यावरण बचाओ टीम के सदस्यों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम ने आमजन से आह्वïन किया कि वे धरती को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी संभाल भी करें। एडीसी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधे लगाए जाने बहुत जरूरी है, यह हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह कम से कम हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ रहा है, इसलिए हमें जागरूक होकर पौधारोपण करने के साथ ही पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी भी उठानी होगी। श्री सरसाई नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर के महंत सुंदराई नाथ ने अतिरिक्त उपायुक्त को पौधा भी भेंट किया।

वन विभाग द्वारा जिले में 12 जगहों पर 75 साल से अधिक आयु के पेड़ों को प्राण वायु देवता मानते हुए विधि विधान के साथ पूजा करवाई गई। जिला वन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव नेजिया, मिठी सुरेरां, दौलतपुर खेड़ा सहित अनेक स्थानों पर सुबह ही पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर