साेलन के शमलेच में दो ट्रक आमने-सामने टकराए, फोरलेन मार्ग बाधित
- Admin Admin
- Jun 06, 2025
सोलन, 06 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (कालका-शिमला) पर वीरवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब शमलेच के समीप सरिए से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और विपरीत दिशा से आ रहे फलों से लदे ट्रक से टकरा गया। यह दुर्घटना रात करीब 2:30 बजे घटी, जिससे हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह बाधित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चंडीगढ़ की ओर से आ रहा सरिए से भरा ट्रक शमलेच में उतराई के दौरान मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में जा पहुंचा। उसी समय सोलन की ओर से चंडीगढ़ जा रहा फलों से लदा ट्रक वहां से गुजर रहा था, जिससे उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों का सामान सड़क पर बिखर गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और ट्रैफिक को पुराने मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया गया। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक सुरक्षित बताए गए हैं।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि शमलेच क्षेत्र का यह मोड़ अत्यंत खतरनाक हो गया है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और प्रशासन को संयुक्त रूप से इस स्थान का निरीक्षण कर तकनीकी खामियों को दूर करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में जान-माल की हानि से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



