कबीर चौक और नेतनागर में दबिश देकर पुलिस ने दो आरोपितों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

रायगढ़, 7 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस ने आज शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपितों को धर दबोचते हुए भारी मात्रा में देशी और महुआ शराब जब्त की है। एक कार्रवाई कबीर चौक झोपड़ीपारा में और दूसरी आज ग्राम नेतनागर में की गई, जहां पुलिस को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर त्वरित दबिश देकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने कबीर चौक झोपड़ीपारा निवासी सुधीर चौहान के कब्जे से 20 पाव देशी मसाला और 10 पाव देशी प्लेन मदिरा कुल 30 पाव देशी प्लेन मशाला शराब कीमत 2400 की शराब बरामद की गई। आरोपित के विरुद्ध अवैध रूप से शराब रखने और बिक्री की तैयारी के चलते कार्रवाई की गई।
वहीं दूसरी कार्रवाई ग्राम नेतनागर में की गई, जहां आरोपित जयराम साहू को उसके खेत के मेड़ के पास से 40 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब अनुमानित कीमत 8000 हजार और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तनों के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों पर आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की अवैध शराब तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।
थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में इन दोनों सफल कार्रवाइयों में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, आरक्षक परमानंद पटेल और बंशीलाल रात्रे की सराहनीय भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान