झज्जर : परनाला के सतवीर की हत्या करने के आराेप में दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jul 05, 2025
झज्जर, 5 जुलाई (हि.स.)। थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने सतवीर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सतवीर की 29 जून को उनकी दुकान में घुसकर चाकू से वार कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाना लाइन पार बहादुरगढ़ के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 29 जून को थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि परनाला में चौपाल के पास झगड़ा हुआ है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो परचून की दुकान में सतवीर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।
घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए। पुलिस ने मृतक के भाई मोहर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन की सुबह वह चौपाल के पास खड़ा हुआ था तभी रोहित विकास और लकी बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और उनके साथ इस समय गली में दो अन्य लड़के भी आए। तीन लड़के मोटर साइकिल से उतरकर एकदम दुकान में घुस गए और चाकू और गोली मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी।
दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी परनाला और राकेश निवासी कटवाल जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी राकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और दूसरे आरोपी अंकित को पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



