सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
रांची, 17 नवंबर (हि.स.)। रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रायसा मोड़ के पास हुए एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार देर रात की है। हादसे के मृतकों की पहचान संजय मुंडा (निवासी: नामकुम) और सुकरा मुंडा (निवासी: बुढ़मू) के रूप में हुई है। दोनों आपस में साला-बहनोई थे।
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नामकुम थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि हादसे में दोनों युवकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



