
शिमला, 22 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो चीफ इंजीनियर के तबादले किए हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार इंजीनियर अजय कपूर को मुख्य अभियंता (मुख्यालय) पीडब्ल्यूडी शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। वह अब तक मुख्य अभियंता (नेशनल हाईवे), एचपीपीडब्ल्यूडी शिमला के पद पर कार्यरत थे।
वहीं इंजीनियर संजय कुमार सोनी को मुख्य अभियंता (नेशनल हाईवे) पीडब्ल्यूडी शिमला के पद पर तैनात किया गया है। वह इससे पहले मुख्य अभियंता (मुख्यालय) पीडब्ल्यूडी शिमला के पद पर कार्यरत थे।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा