नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

रांची, 06 जून (हि.स.)। रांची के नामकुम पुलिस ने नक्सली संगठन एमसीसी के नाम पर पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में सुखलाल मुंडा और सुखराम भेंगराज शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया गया है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के गरुडपीढी स्थित पुल निर्माण स्थल पर एमसीसी नक्सली के नाम पर लेवी देने के लिए पार्टी का पर्चा मुंशी को दिया गया और काम बंद करने की धमकी दी गयी। साथ ही अलग-अलग मोबाइल नंबर से ठेकेदार को लेवी देने के लिए धमकी दी गई, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी। इस संबंध में गत 22 मई को नामकुम थाने में मामला दर्ज किया गया था।
एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों ने स्वीकार किया कि इस घटना में शामिल हैं। साथ ही दोनों ने सात सहयोगी का नाम भी पुलिस को बताये है। इनमें से कुछ अपराधकर्मी का पूर्व में भी 17 सीएलए का अपराधिक इतिहास रहा है।
वहीं इनसब ने खूंटी जिला के अड़की थाना अन्तर्गत बेडाहातु में बन रहे पुल के ठेकेदार और मुंशी को धमकाया था और लेवी को लेकर पर्चा भी चिपकाया था। छापेमारी टीम में मनोज कुमार, गौतम कुमार, रंजीत कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे