दिल्ली विकास प्राधिकरण में प्रतिनिधि के रूप में एमसीडी के दो सदस्यों ने किया नामांकन

नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने गुरुवार को सिविक सेंटर स्थित निगम सचिव कार्यालय में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में नगर निगम के प्रतिनिधि पद के लिए भाजपा की ओर से बी.एस.पंवार का नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर नेता सदन प्रवेश वाही, उपमहापौर जय भगवान यादव और स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, नामांकन पत्र दाखिल कर रहे निगम पार्षद बी.एस.पंवार और अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह खुशी की बात है कि डीडीए के लिए निगम का प्रतिनिधि सदस्य के लिए भाजपा के पार्षद बी एस पंवार का नामांकन दाखिल किया जा रहा है और इससे निगम के विकास को बल मिलेगा।

नेता सदन प्रवेश वाही ने बताया निगम में भाजपा एवं आआपा दोनों ही पार्टी अपने पार्षदो के अनुपात में एक-एक उम्मीदवार डीडीए में एमसीडी के प्रतिनिधि सदस्य पद पर नामांकित कर रही है। इसलिए इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों के चयनित उम्मीदवारों का इस पद पर निर्विरोध निवार्चित होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर ढाई वर्षो से डीडीए के लिए दिल्ली नगर निगम के प्रतिनिधि के चुनाव नहीं होने दिए।

वाही ने कहा कि अब भाजपा के शासनकाल में स्थायी समिति और सभी वैधानिक, विशेष व तदर्थ समिति का गठन हो चुका है और डीडीए में दिल्ली नगर निगम प्रतिनिधियों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी मंजूरी मिल गई है।

वही आआपा के उम्मीदवार पार्षद कृष्णा देवी राघव ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

उल्लेखनीय है कि डीडीए में दिल्ली नगर निगम प्रतिनिधि सदस्य पद के लिए चुनाव 21 अगस्त की सदन की बैठक में सम्पन्न होंगे। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर