पंजाब के दो कांवड़ियों की हरिद्वार में सड़क हादसे में मौत, तीसरा घायल

अज्ञात  शव मिला

हरिद्वार, 17 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के फिरोजपुर से हरिद्वार कांवड़ लेने आए दो किशोरों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस की सूचना पर उनके परिजन हरिद्वार पहुंच गए हैं।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे बाइक सवार दो किशोर कांवड़ियों हर्ष (16) और अस्मित (15) की लोडर वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में उनका साथी रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस विभाग के अनुसार, पंजाब के लालकुर्ती फिरोजपुर जिले के रहने वाले तीन कांवड़ यात्री हरिद्वार से जल लेकर बाइक से लौट रहे थे। बुधवार देर रात झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लखनौता चौराहे के पास पहुंचते ही उनकी बाइक एक लोडर की चपेट में आ गई। इससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दूसरे कांवड़ यात्री अस्मित की भी मौत हो गई। घायल तीसरे कांवड़ यात्री 26 वर्षीय रोहन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

एसपी ग्रामीण शेखर सुयाल के अनुसार पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लोडर वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। आज परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर