लखनऊ: घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, आराेपित फरार

लखनऊ, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को एक युवती पर उसके प्रेमी ने गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

पारा थाना के उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया कि सदरौना कांशीराम कॉलोनी में 21 वर्षीय युवती अपनी बहन और भांजी के साथ किराए के घर में रहती है। देर रात दो बजे नशे की हालत आरोपित प्रेमी आकाश कश्यप घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने तमंचा निकालकर लगातार दो फायर किए जिसमें एक गोली युवती के कंधे और दूसरी हाथ में लगी। गोली की आवाज और चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं और आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा विवाद सामने आया है। करीब एक साल से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा, लेकिन युवक की आपराधिक प्रवृत्ति और नशे की लत के चलते युवती उससे दूरी बनाने लगी थी, जिससे आरोपी लगातार युवती को अलग-अलग नंबरों से परेशान कर रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam

   

सम्बंधित खबर