यूपीएससी भर्ती अलर्ट अब ईमेल के माध्यम से संस्थानों को उपलब्ध होंगे
- Admin Admin
- Aug 05, 2025
नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थानों तक अपनी भर्ती विज्ञप्तियों की पहुंच बढ़ाने के लिए एक नई ईमेल अलर्ट सेवा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य पात्र उम्मीदवारों तक समय पर जानकारी पहुंचाकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
यूपीएससी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि आयोग को भारत सरकार और केंद्रशासित प्रदेशों के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों से प्रतिवर्ष 200 से अधिक ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' राजपत्रित पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव प्राप्त होते हैं। अकेले वर्ष 2025 में अब तक चिकित्सा, तकनीकी, विधि, शिक्षण और प्रबंधन से संबंधित 240 से अधिक भर्तियों के प्रस्ताव आए हैं। आयोग को अतीत में विभिन्न पदों के लिए उपयुक्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने की शिकायतें मिली थीं। कभी-कभी मानदंडों को पूरा करने वाले पर्याप्त आवेदन नहीं मिलते, जिससे पद रिक्त रह जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए यूपीएससी ने संपर्क के नए उपायों की शुरुआत की है। अब विश्वविद्यालयों, मान्यता प्राप्त संस्थानों, व्यावसायिक निकायों और इच्छुक संगठनों को भर्ती विज्ञापनों की जानकारी सीधे ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। जो संस्थान इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे Subscription Request – UPSC Recruitment Alerts विषय के साथ ra-upsc@gov.in पर ईमेल भेजकर पंजीकरण कर सकते हैं। आयोग ने बताया कि निजी संस्थान भी अनुरोध करने पर इस सेवा से जुड़ सकते हैं।
यूपीएससी अपनी भर्तियों का प्रचार पहले से ही रोजगार समाचार, आधिकारिक वेबसाइट और लिंक्डइन अकाउंट के माध्यम से करता है। इसके साथ ही आयोग अब पब्लिक ब्रॉडकास्टर और आरएसएस फीड जैसे माध्यमों से प्रचार का दायरा और बढ़ाने की योजना बना रहा है। साथ ही मंत्रालयों और विभागों को भी अपने प्लेटफॉर्म्स पर भर्ती सूचना साझा करने को कहा गया है। डॉ. अजय कुमार ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि केवल जानकारी के अभाव में कोई भी योग्य उम्मीदवार अवसर से वंचित न रह जाए।” यूपीएससी की नवीनतम भर्तियों और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विज़िट किया जा सकता है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



