अमेरिका ने इजराइल के लिए यात्रा चेतावनी को उच्चतम स्तर पर पहुंचाया, नागरिकों को न जाने की सलाह
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

वाशिंगटन/तेल अवीव, 16 जून (हि.स.)। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इजराइल के लिए अपनी यात्रा सलाह को लेवल-4 यानि यात्रा न करें श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। यह निर्णय इजराइल और ईरान के बीच लगातार जारी सैन्य संघर्ष और सुरक्षा स्थितियों के तेजी से बिगड़ने के चलते लिया गया है।
अमेरिकी समाचार चैनल 'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के परिवारों और गैर-जरूरी कर्मियों को स्वैच्छिक रूप से इजराइल से निकलने की अनुमति दी है। साथ ही, अमेरिकी दूतावास ने वहां मौजूद अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को अगले आदेश तक घरों में ही शरण लेने का निर्देश दिया है।
नई यात्रा चेतावनी में कहा गया है कि सुरक्षा घटनाओं की प्रतिक्रिया में और बिना पूर्व सूचना के अमेरिकी दूतावास इजराइल के कुछ हिस्सों, यरुशलम के पुराने शहर और वेस्ट बैंक की यात्रा पर और प्रतिबंध या रोक लगा सकता है।
इस चेतावनी में खासतौर पर अमेरिकी नागरिकों को इजराइल, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है, इसका कारण सशस्त्र संघर्ष, आतंकवाद और नागरिक अशांति बताया गया है।
नवीनतम सलाह में पहली बार स्पष्ट रूप से तेल अवीव और यरुशलम जैसे बड़े शहरों का नाम लेते हुए आगाह किया गया है कि वहां की सुरक्षा स्थिति अप्रत्याशित है। सलाह में कहा गया है कि रॉकेट और मोर्टार हमलों, हथियारबंद ड्रोन घुसपैठ और मिसाइल हमलों की घटनाएं बिना किसी पूर्व चेतावनी के हो सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय