उमा निगल्टिया को मिला “उगता सूरज” चुनाव निशान

हल्द्वानी, 18 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया को “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह मिला है।

शुक्रवार सुबह जैसे ही उमा धपोला निगल्टिया को “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह मिलने की खबर समर्थकों और सोशल मीडिया के माध्यम से रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जुड़े 15 ग्राम सभाओं बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचैड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चैसला, रामपुर लामाचैड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो में पहुंची तो लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अब लोग 28 जुलाई वोटिंग वाले दिन का इंतजार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर