ऊना के टक्का स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित, मेधावियों को सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
ऊना, 12 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा की धर्मपत्नी एवं समाजसेविका मृदु शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। एलीमेंटरी उपशिक्षा निदेशक सोमपाल धीमान और कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मिंका विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
स्कूल प्रबंधन कमेटी और स्टाफ ने प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल के नेतृत्व में मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल, टोपी और स्मृतिचिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद विभिन्न शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को जीवंत कर दिया। भेदिका और उनकी सहेलियों द्वारा पेश किए गए गीत “जो है अलबेला मदनैनों वाला” की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रिषभ और उनके साथियों ने देश के वीर जवानों की शहादत पर भावनात्मक प्रस्तुति दी, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। वहीं अक्षिता और उनकी टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व विजेता बनने की यात्रा पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलों में प्रदर्शन और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं और सुविधाओं से संबंधित मांगें भी रखीं।
मुख्य अतिथि मृदु शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण को जीवन का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी ही देश और प्रदेश का भविष्य है, इसलिए छात्र एक लक्ष्य तय करें और उसके लिए ईमानदारी से मेहनत करें। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता और कड़ी मेहनत ही सफलता का रास्ता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की उपलब्धियों की प्रशंसा की और बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल



