नशा मुक्त अभियान के तहत सारण पुलिस का अवैध शराब पर चला डंडा

नशा मुक्ति अभियान  छापेमारी

सारण, 17 नवंबर (हि.स.)। छपरा वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के कड़े निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान नशा मुक्त सारण के तहत सारण पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध एक कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने और छह शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सफल आसूचना संकलन और त्वरित छापामारी के बाद कुल 3017.21 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. जिसमें विदेशी शराब 2505.21 लीटर और देशी शराब 512 लीटर है. इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 06 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.

इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थानों में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त छापामारी के क्रम में शराब के अवैध परिवहन और कारोबार में इस्तेमाल किए जा रहे तीन वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिनमें 01 मोटरसाइकिल, 01 पिकअप वैन, और 01 स्कॉर्पियो शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक, सारण ने स्पष्ट किया है कि नशा मुक्त सारण अभियान अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, और तस्करी में शामिल सभी तत्वों के खिलाफ निरंतर और कड़ाई से जारी रहेगा. यह कार्रवाई सारण जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर