पलवल में खाना मांगकर बस कंडक्टर का जीता भरोसा, फिर उड़ाए 37 हजार
- Admin Admin
- May 12, 2025

पलवल, 12 मई (हि.स.)। जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने इंसानियत की आड़ में धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी ने हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से पहले खाना मांगा, भरोसा जीता और मौका मिलते ही मोबाइल चुराकर उसके बैंक खाते से ₹37 हजार 250 रुपये निकाल लिए। घटना 12 अप्रैल की रात की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मधुरा डांग गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की है।
साइबर तकनीकी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
भूखा बताकर मांगा खाना, फिर मोबाइल लेकर फरार
मामला तब सामने आया जब कंडक्टर सुनील कुमार पलवल बस स्टैंड पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक उनके पास आया और आगरा व झांसी जाने वाली बस के बारे में जानकारी ली।
सुनील ने बताया कि उस वक्त कोई बस नहीं थी। इस पर युवक ने खुद को भूखा बताया और खाना मांगा। सुनील ने इंसानियत दिखाते हुए उसे अपना खाना दे दिया। युवक ने अपना नाम रूपेश बताया और कहा कि वह झांसी का रहने वाला है।
कुछ देर बाद जब सुनील किसी जरूरी काम से अंदर गए और वापस लौटे तो न तो वह युवक नजर आया, और न ही उनका मोबाइल फोन।
कुछ ही देर में सुनील को अहसास हुआ कि उनके मोबाइल का गलत इस्तेमाल हुआ है। बाद में जांच में सामने आया कि उनके खाते से ₹37,250 की रकम निकाल ली गई है। उन्होंने अपनी बेटी को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 15 अप्रैल को साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई।
एएसआई देवी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर तकनीकी और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी रूपेश कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है और उसके पास से कंडक्टर का मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग