बलरामपुर : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बलरामपुर में आज निकलेगा यूनिटी मार्च, शामिल होने लोगों में उत्साह
- Admin Admin
- Nov 14, 2025
बलरामपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रनिर्माता और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में आज एक भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, राष्ट्रीय एकजुटता और सरदार पटेल के आदर्शों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से रखा गया है।
कार्यक्रम के अनुसार यह यूनिटी मार्च आज दोपहर 3 बजे बलरामपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगा। पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर आगे बढ़ेगी और अंत में सरनाडीह पंचायत भवन में सम्पन्न होगी। आयोजकों के मुताबिक मार्च में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।
स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि यह अवसर न सिर्फ सरदार पटेल के योगदान को याद करने का है, बल्कि समाज को एकता और सदभावना के संदेश से जोड़ने का भी है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



