उपराष्ट्रपति धनखड़ आज सपत्नीक राजस्थान के कोटा में



नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सपत्नीक राजस्थान के कोटा के प्रवास पर रहेंगे। वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने 11 जुलाई को जारी विज्ञप्ति में दी।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ आज कोटा का दौरा करेंगे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति आईआईआईटी कोटा के चौथे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर