अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले सह पायलट एक्टर विक्रांत मैसी के थे करीबी
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसी बीच मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। '12वीं फेल' फेम पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी के करीबी का इस हादसे में निधन हो गया है। विमान के सह पायलट क्लाइव कुंदर को विक्रांत भाई और अपने परिवार का बेहद करीबी इंसान मानते थे। इस हादसे में क्लाइव की मौत से विक्रांत और उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा, अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की त्रासदी को कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह खबर बेहद दुखद है और दिल को झकझोर देने वाली है।
विक्रांत ने भावुक होते हुए पोस्ट किया है, इसके अलावा मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने इस दुर्घटना में अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया। दुर्भाग्य से क्लाइव उस दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे। भगवान मेरे अंकल के परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्रांत ने यह भी बताया है कि क्लाइव उनके रिश्तेदार नहीं, बल्कि उनके पारिवारिक मित्र थे। इस दुर्घटना में क्लाइव की मौत से विक्रांत काफी दुखी हैं।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे