कटघोरा : बिजली की समस्या से बेहाल ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, पुलिस के समझाने के बाद शुरू हुआ आवागमन

कोरबा, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले में बिजली संकट को लेकर जनता का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा। पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुर के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर आज शुक्रवार सुबह बिलासपुर-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चला, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले छह दिनों से बिजली की अनुपलब्धता से जूझ रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।

जिलेभर में व्याप्त है बिजली संकट

केवल मदनपुर ही नहीं, बल्कि कोरबा जिले के अन्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र, जैसे कटघोरा शहर और दीया टेल अंदर, भी बिजली संकट से प्रभावित हैं। हर दिन कई घंटों तक बिजली बंद रहती है। इससे लोगों को पेयजल, घरेलू कामकाज और बच्चों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है। व्यवसायिक गतिविधियां ठप हैं क्योंकि बिजली के अभाव में दुकानों और उद्योगों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

बारिश में भी बिजली विभाग सुस्त, नहीं दिखा रहे गंभीरता

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की टीम बारिश के दिनों में भी निष्क्रिय बनी हुई है। खराबियों को दूर करने में न तो तत्परता दिखाई जा रही है, न ही जिम्मेदारी।

शासन तक पहुंची शिकायतें, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

कोरबा-कटघोरा क्षेत्र की ध्वस्त विद्युत व्यवस्था को लेकर शासन स्तर तक कई बार शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में निराशा और आक्रोश दोनों बढ़ता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर