विष्णु महायज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा

बेतिया, 18 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन ब्लॉक के बैकुन्ठवा पंचायत के श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया। महायज्ञ को लेकर मंगलवार को निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।हर हर महादेव और जय श्री राम के जयघोष पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखकर हर हृदय में भक्ति की हिलोरें उठ रही थी आगे आगे बैंड बाजा और पीले व लाल परिधान में नंगे पांव कलश लिए महिला व युवतियों का समूह आकर्षक का केंद्र बना हुआ था मंदिर परिसर से माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु धीमी गति से श्रीनगर धनुख टोली होते हुए बैधनाथ नगर, जयनगर, बजरंगी बाजार , हरदी पट्टी गांव से हरदिया मन पहुंची, जहां आचार्य राकेश मणी त्रिपाठी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया गया। फिर माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ वापस यज्ञशाला पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई। आचार्य राकेश मणी त्रिपाठी ने बताया कि यह महायज्ञ विश्व कल्याण और शान्ति के लिए कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर