
धमतरी, 14 जुलाई (हि.स.)। शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाता जागरूकता एवं नवाचार के प्रचार-प्रसार के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर प्रथम बार मतदान करने वाले छात्राओं में मतदान के महत्व, चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं नवीन तकनीकी नवाचारों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
इस शिविर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे छात्राओं का पंजीयन किया गया जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। जिनका उम्र एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष हो जाएगी। इस शिविर में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नए मतदाता बनने के लिए छात्राओं को आनलाइन एवं आफलाइन फार्म नम्बर छह भराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा अनिता राजपुरिया ने कहा कि मतदाता जागरूकता किसी भी लोकतंत्र की नींव है। ऐसे शिविर छात्राओं को जागरूक, जिम्मेदार एवं सशक्त मतदाता बनने की प्रेरणा देते हैं। शिविर में महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी दामिनी ठाकुर, हुकेश कुमार, दानेश्वर साहू , रोली जांगड़े एवं अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर में फार्म छह का वितरण किया गया और उन्हें आगामी चुनावों में निसंकोच, निर्भिक और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। यह शिविर न केवल मतदान प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ाने वाला रहा, बल्कि छात्राओं को तकनीकी नवाचारों से जोड़ते हुए उन्हें डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रेरित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा