मेघालय : इंदौर टूरिस्ट केस में परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग, सोनम रघुवंशी के अपहरण की आशंका

गुवाहाटी, 3 जून (हि.स.)। मेघालय की पहाड़ियों में लापता हुए इंदौर के टूरिस्ट दंपति का मामला अब संदेह के घेरे में आ गया है। आठ दिन की खोजबीन के बाद राजा रघुवंशी का शव वेसावडोंग वॉटरफॉल के पास एक गहरे खड्ड से बरामद किया गया। शव की पहचान उसके शरीर पर बने टैटू के आधार पर की गई। खतरनाक इलाके में ड्रोन की मदद से शव को निकाला गया, जो इस ऑपरेशन की चुनौती को दर्शाता है।

वहीं, मृृतक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं। पुलिस और राहत दल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। परिवार का कहना है कि राजा की मोबाइल, अंगूठी और चेन गायब हैं, जिससे लूट और साजिश की आशंका गहराई है।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, जहां शव मिला, वहां कोई सीसीटीवी नहीं है। हम किसी पर सीधा आरोप नहीं लगा रहे, पर हमें अपहरण की आशंका है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। मौके से एक स्मार्टवॉच, मोबाइल के टुकड़े और एक महिला की शर्ट भी बरामद हुई है, जिससे संकेत मिलता है कि घटना के समय दोनों साथ ही थे।

राजा का पोस्टमॉर्टम शिलांग स्थित एनईआईजीआरआईएचएमएस अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने आपराधिक एंगल से इनकार नहीं किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर