श्रद्धा की लहर: मां विन्ध्यवासनी के दरबार में उमड़ा आस्था का सागर

विंध्याचल : मंदिर व्यवस्था को लेकर पंडा समाज ने जारी किए निर्देश

मीरजापुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। मंगलवार को मां विन्ध्यवासनी के पावन धाम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। अपने परिवार की मंगलकामना और सुख-समृद्धि की कामना लिए करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में हाजिरी लगाई। महाकुंभ के प्रभाव और मंगलवार के विशेष दर्शन के कारण विन्ध्यक्षेत्र में भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ गई।

मंदिर परिसर से लेकर गंगा घाटों और कोरिडोर क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था। अटल चौराहे से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे समस्त पार्किंग स्थल वाहन से भर गए। भक्तों की आस्था और प्रशासन की सतर्कता से मां विन्ध्यवासनी का यह दिव्य दरबार श्रद्धा और भक्ति के संगम का अनुपम दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ को संभालने के लिए जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी सेवा कार्यों में जुटे रहे। पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी लगातार चक्रमण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लेते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर