जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला बाल कल्याण समिति की हुई बैठक

हरिद्वार, 02 अगस्त (हि.स.)।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला महिला एवं बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समिति से जुड़े सभी सदस्य अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने एण्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग इकाई की ओर से रेश्क्यू किये जाने वाले बच्चों और महिलाओं को समय से घर भेजने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

जिलाधिकारी ने जनपद में बाल विवाह से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर