जींद : खटकड़ गांव में युवाओं उठाया तालाब सौँदर्यकरण का बीड़ा
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

जींद, 13 जून (हि.स.)। उचाना खंड के गांव खटकड़ में सरपंच, युवा मिलकर काम कर रहे है। सरपंच सतबीर के नेतृत्व में गांव में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। गांव में तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। श्मशान घाट में चारदीवारी और छप्पर का निर्माण हो रहा है। पशुओं के लिए नहरी पानी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही गांव की गलियों का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि गंदे पानी के तालाबों की सफाई की जाए। अब इन तालाबों की मिट्टी हटाकर उन्हें खेतों की सिंचाई के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है। इससे बरसात के मौसम में भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी। सरपंच सतबीर का कहना है कि उनका मुख्य लक्ष्य गांव का समग्र विकास है। वे हर घर में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाना चाहते हैं।
गांव में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की योजना है। उनका उद्देश्य है कि गांव सौंदर्यीकरण में प्रदेश में पहले स्थान पर आए। गांव के युवा और बुजुर्ग सभी इस विकास अभियान में सरपंच का साथ दे रहे हैं। युवा अनीश, शीलू, संदीप, राजीव और बल्लू ने बताया कि पहली बार गांव में इतने व्यापक स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा