सिलीगुड़ी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरा मजदूर, हालत नाजुक

सिलीगुड़ी, 19 नवंबर (हि.स.)। शहर में चल रहे फोर लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज एक महीने के भीतर दूसरी बार मजदूर निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। खबर लिखे जाने तक मजदूर की पहचान मिल नहीं पाई थी। घटना के बाद अब निर्माण कंपनी पर सवाल उठने लगे है। घटना बुधवार को सालुगाड़ा के पास पिलर नंबर 51 पर काम करते समय हुई है।

चश्मदीदों ने बताया कि पिलर नंबर 51 पर काम कर रहे एक मजदूर अचानक निर्माणाधीन फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। मजदूर के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद सहकर्मी पहुंचे और उठाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर मजदूर को माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया। जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बार-बार हो रही दुर्घटना के बाद भी निर्माण कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिससे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर