सिरसा: सीडीएलयू एनईपी 2020 के पाठयक्रम लागू करने के लिए वचनबद्ध: प्रो. राम मेहर

सिरसा, 4 अगस्त (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से संबंधित महाविद्यालयों में एनईपी 2020 को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर डीन ऑफ कॉलेजिज कार्यालय द्वारा सोमवार को डिग्री कॉलेजिज के प्रिंसिपल तथा एनईपी के नोडल अधिकारियों की कार्यशाला विश्वविद्यालय के टैगोर भवन में आयोजित की गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि सीडीएलयू सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न पहलकदमियों के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत करवाया।

डीन ऑफ कालेजिज प्रो. राम मेहर दीक्षित ने कहा कि राज्य तथा केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुरूप शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयो में एनईपी 2020 के पाठयक्रम लागू करने के लिए वचनबद्ध है। इस संबंध मे डीन ऑफ कॉलेजिज कार्यालय द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ हायर ऐजूकेशन तथा एनईपी से संबंधित नवीनतम गाइडलाइनस समय-समय पर संबंधित महाविद्यालयों में संप्रेषित किए गए हैं। एनईपी कोडिनेटर प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने यूजी लेवल पर सींगल मेजर तथा मल्टीडिसीप्लीनरी कोर्सिज के बारे मे विस्तापूर्वक बताया और प्रेजेनटेशन के माध्यम से डीजीएचई के पोर्टल संचालन के साथ-साथ विभिन्न विषयों के कंबीनेशन के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में डीन अकेडमिक अफेयरस प्रो. सुरेश गहलावत व प्रो. सुरेंद्र सिंह ने एनईपी से संबंधित नवीनतम जानकारी साझा की।

----

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर