तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुकता के लिए शिक्षा मंत्रालय की पहल

नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। शिक्षा मंत्रालय ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एमवाईजीओवी प्लेटफॉर्म पर जागरूकता प्रश्नोत्तरी शुरू की है। इसका उद्देश्य तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके विकल्पों के महत्व के बारे में बताना है।

शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस प्रश्नोत्तरी को 12 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, ओड़िया और पंजाबी शामिल हैं। प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वालों को 10 प्रश्नों के लिए 300 सेकेंड का समय दिया गया है। यह प्रश्नोत्तरी 22 जुलाई तक चलेगी।

उल्लेखनीय है कि 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

प्रश्नोत्तरी की विशेषताएंः

यह प्रश्नोत्तरी मुफ्त है और सभी के लिए सुलभ है। सभी प्रतिभागियों को एमवाईजीओवी की ओर से डिजिटल प्रमाणपत्र मिलेगा, जो एक स्वस्थ और तंबाकू मुक्त भारत के निर्माण में उनके योगदान को मान्यता देगा। प्रश्नोत्तरी में भागीदारी आसान है और सभी के लिए खुली है।

वेबसाइट और पंजीकरण

यह प्रश्नोत्तरी वेबसाइट- https://quiz.mygov.in/quiz/world-no-tobacco-day-awareness-quiz/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है। उपयोगकर्ता विश्व तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता क्विज़ - 2025 चुन सकते हैं, उसमें भाग लेने के लिए अपने पसंद की भाषा चुन सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल का उपयोग कर एक सरल पंजीकरण प्रक्रिया के बाद प्रश्नोत्तरी में सहभागिता शुरू कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर