विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा का योग प्रशिक्षण शुरू

जोधपुर, 16 जून (हि.स.)। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा द्वारा आज गीता भवन और सत्संग भवन में नि:शुल्क योग पर्व का शुभारंभ हुआ। यह पर्व 21 जून को आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

केंद्र के नगर संचालक अचलदास सोनी ने बताया कि जोधपुर शाखा की स्थापना से लेकर आज तक केंद्र निरंतर नि:शुल्क योग कक्षाओं का आयोजन करता आ रहा है। योग का यह अभियान जन-जन तक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक चेतना पहुंचाने का माध्यम है।

नगर प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। योग प्रमुख भगवान पंवार ने बताया कि सत्संग भवन में वरिष्ठ योग साधक बद्रीनारायण ने ओंकार चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं सत्संग भवन समिति सदस्य भगवतीलाल कपूरिया ने पुष्प अर्पित कर योग पर्व का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में योग शिक्षिका दिव्यांषा ने सूर्य नमस्कार व आसन एवं योग शिक्षक श्याम मालवीय ने शिथिलीकरण, विशेष यौगिक श्वसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

गीता भवन में मनीष राठौड़ ने योग कक्षा का संचालन किया। वरिष्ठ योग साधक बद्रीनारायण ने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह मन और आत्मा को शुद्ध करने की साधना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर