रोहतक: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

कलानौर के गांव गुढ़ान निवासी सुनील ने मानसिक तनाव के चलते लगाई फांसी

रोहतक, 18 अप्रैल (हि.स.)। कलानौर के गांव गुढ़ान निवासी एक युवक ने खेतों में जाकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस बारे में मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की और उनके ब्यान दर्ज किये। परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था और हो सकता है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को खेतों से लौटते वक्त ग्रामीणों ने पेड़ पर एक युवक के शव को रस्सी से लटका हुआ देखा।इसी बीच सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस मौके पर पहंुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त गांव गुढ़ान निवासी सुनील के रुप में की। पुलिस द्वारा सूचना पाकर सुनील के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त अपने बेटे सुनील के रुप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील कई दिनों से मानसिक परेशान चल रहा था और इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

-------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर