आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार,देसी कट्टा बरामद
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

पूर्वी चंपारण,06 जून (हि.स.)। जिला के हरपुर थाना पुलिस ने आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने के वायरल वीडियो के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।
गिरफ्तार युवक नाबालिग चिकनी गांव निवासी मौसम कुमार है। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आर्केस्ट्रा के दौरान देशी कट्टा के साथ उक्त युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसके बाद इसकी तलाश की जा रही थी। पकड़े गये आरोपित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार