

शाहजहांपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट करने वाले युवक के वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। कांट थाना पुलिस
ने स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर सीज करने की कार्यवाही की है।
कांट थाना क्षेत्र प्रभारी ब्रजेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि सिकरोही गांव में विगत दिनों रील बनाने के दौरान एक युवक ट्रैक्टर के दोनों अगले पहिए हवा में उठा कर स्टंट कर रहा था। इसी बीच युवक का नियंत्रण ट्रैक्टर से खो गया और ट्रैक्टर पलट गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इस स्टंटबाजी काे गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियाे के आधार पर स्टंटबाज आशीष (20) की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिस समय आशीष को गिरफ्तार किया गया वो ट्रैक्टर को लहराते हुए चला रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170,126,135 के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा



