साइकिल पर सवार नौजवानों ने दिया वोटर जागरूकता का संदेश, जदयू की पहल

पूर्णिया, 08 जुलाई (हि.स.)।

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार को लेकर जागरूक करने हेतु जदयू पूर्णिया जिला इकाई द्वारा आज एक प्रभावशाली साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली पूर्णिया जिला स्कूल मैदान से शुरू होकर भट्टा बाजार, आरएन शाह चौक, आस्था मंदिर, स्कूल रोड होते हुए पुनः जिला स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। नौजवानों की टोली साइकिल पर सवार होकर ‘कोई योग्य मतदाता न छूटे’ का संदेश दे रही थी, जिसने शहरवासियों का ध्यान खींचा।

रैली का नेतृत्व पूर्व सांसद श्री संतोष कुमार कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग आयोग के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार बादल, जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी श्री सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और युवा जदयू सदस्य उपस्थित रहे। जदयू नेताओं ने अपील की कि हर योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराए और लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर