अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़:क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली, हथियार बरामदगी के लिए लाई थी टीम
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

अमृतसर में आज पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस बदमाश को हथियार बरामदगी के लिए लाई थी, जिस दौरान उसने पुलिस को धक्का देकर छुपाई हुई ग्लॉक पिस्तौल से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी। घायल आरोपी के पास से एक ग्लॉक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घटना मेहता चौक की है। पुलिस ने आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान हुई। डीएसपी जंडियाला रविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। मामला 23 अप्रैल 2025 का है। बाइक सवारों ने दुकान पर की थी फायरिंग मेहता चौक स्थित पंकज स्वीट्स के मालिक रमन तनेजा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला से रंगदारी की धमकी मिल रही थी। उसी दिन तीन बाइक सवार युवकों ने दुकान पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में जोबनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। जांच में दलजीत सिंह उर्फ गोरा, अमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और जुगराज सिंह को गिरफ्तार किया गया। आकाशदीप को हथियार बरामदगी के लिए ड्रेन अर्जन मंगा ले जाया गया। वहां उसने फायर कर दिया। आरोपियों के लिए रेकी करता था आकाश पकड़ा गया आकाश आरोपियों के लिए फायरिंग से पहले रेकी का काम करता था।।वो अन्य भी मामलों में नामजद था और पुलिस उसे गुरदासपुर जेल से तीन दिन की रिमांड पर लेकर आई थी। अब पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई और पूछताछ की जाए।